Tuesday 2nd of September 2025

ब्रेकिंग

Uttarakhand: इन कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता

School Holiday: कल ये सभी स्कूल रहेंगे बंद, जाने इसकी बड़ी वजह ?

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया मिनी बाइपास, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

बनबसा:राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों से मिले डीएम व एसपी राहत शिविरों का लिया जाएजा

बनबसा :डीएम व एसपी पहुंचे बनबसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में

रिपोर्ट: साहबराम : Sapna Dance: कुआ पूजन कार्यक्रम में सपना चौधरी ने किया ऐसा डांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

Editor

Sun, Aug 31, 2025

Sapna Dance: हरियाणा में सपना चौधरी का अलग ही रुतबा है। सपना को रागनी डांस कंपीटिशन की रानी कहा जाता है। उनका डांस देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो सपना चौधरी छोरी बिंदास गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। सपना चौधरी का फाड़ू डांस लोग बिना पलक झपकाए देख रहे हैं।

सपना चौधरी का यह डांस वीडियो 7 साल पुराना है। वह 2017 में भांगरोला में एक भंडारा कार्यक्रम में पहुंची थीं। वहां उन्‍होंने 'छोरी बिंदास' गाने पर वाकई बिंदास डांस किया था। ऐसा कि देखने वाले एकटक बिना पलक झपकाए देखने को मजबूर थे। 

इस डांस वीडियो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि 'सोनोटेक पंजाबी' चैनल पर इस वीडियो को सात साल में 1.6 करोड़ से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

हरे रंग की कुर्ती, आंखों में काजल लगाए सपना ने इस 5 मिनट की परफॉर्मेंस में अपनी अदाओं से खूब कत्‍ल किए हैं। वह आकशा अक्‍की के गाने पर दर्शकों से नैन मटक्‍का भी कर रही हैं, वहीं आर्यन के लिखे बोल पर अपनी अदाओं से वार भी। हमें उम्‍मीद है कि आपको सपना चौधरी का यह डांस वीडियो बहुत पसंद आने वाला है।

जरूरी खबरें