जीआईसी दिगालीचौड़ में उद्यमिता विकास कौशल कार्यशाला का हुआ आयोजन
लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत विद्यालय पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज दिगालीचौड़ में उद्यमिता कौशल विकास पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य डा.सुधाकर जोशी की अध्यक्षता एवं शिक्षक सुशील कुमार जोशी के संचालन में आयोजित कार्यशाला में एसबीआई के पूर्व मुख्य प्रबंधक जनार्दन चिलकोटी द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के 311विद्यार्थियों को कौशल विकास के 15 बिंदुओं स्वप्रेरणा,अवसरों की पहचान और उनका प्रयोग,व्यवस्थित योजना बनाना,सूचनाओं की खोज करना
आदि विषयों पर प्रेणादायक वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित किया।प्रधानाचार्य डा जोशी द्वारा कार्यशाला के मुख्य वक्ता जनार्दन चिलकोटी को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनकी उपस्थिति पर आभार प्रकट किया गया साथ ही ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया।कार्यक्रम में शिक्षक गायत्री जोशी,नीरज नाथ,राहुल पाटनी,ज्योति राणा,कमलेश जोशी,नवीन भट्ट,बृजेश ढेक ,जगदीश चंद्र,ललिता वर्मा,भुवन अधिकारी,गणेश बोहरा,प्रीति सक्सेना,अनुराग लेखक,स्मृति नेगी,हिमानी उप्रेती आदि ने सहयोग किया।