जीआईसी किंमतोली में उद्यमिता विकास कार्यशाला का हुआ आयोजन
मंगलवार को लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत राजकीय इण्टर कॉलेज किमतोली में उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में एसबीआई आरसेटी के पूर्व निदेशक जनार्दन चिल्कोटी ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण एवम् वीडियोज के माध्यम से कार्यशाला में मौजूद समस्त छात्र-छात्राओं को उद्यमिता विकास के प्रमुख पंद्रह गुणों के बारे में जानकारी साझा कर प्रेरित किया।जिसमें स्व-प्रेरणा, अवसरों की पहचान और उनका प्रयोग, दृढ़ता से संपादन करना, सूचना की खोज करना, उत्तम गुणवक्ता के प्रति चिंतन, कार्य सम्पन्न करने के प्रति प्रतिबद्धता, दक्षता के प्रति चिंता, व्यवस्थित योजना तैयार करना,
समस्याओं का समाधान, आत्मविश्वास, स्पष्टवादिता, यक़ीन दिलाना, प्रभाव डालना, निगरानी एवं संबंधित व्यक्तियों और कर्मचारियों के सुख-दुख का ख़याल रखना आदि..एवम् बाज़ार प्रबंधन,संप्रेषण,समय प्रबंधन पर विस्तार से पारस्परिक संवाद के साथ ही सभी प्रतिभागियों को कनेडी निवासी प्रमुख व्यवसायी वंशीधर चिल्कोटी के सौजन्य से समय के बेहतर प्रबंधन के लिए घड़ियाँ प्रदान की गईइस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व अध्यापक माधो सिंह अधिकारी,प्रधानाचार्य संतोष सिंह दिनेश जोशी,सीमा पाण्डे, मोमिन जहाँ,कैलाश गिरी,चंद्र सिंह सामन्त दिनेश चंद्र सौराड़ी, सतीश जोशी,प्रकाश कुमार उपस्थित रहे