उत्तराखंड

लोहाघाट:जीआईसी किंमतोली में उद्यमिता विकास कार्यशाला का हुआ आयोजन

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

जीआईसी किंमतोली में उद्यमिता विकास कार्यशाला का हुआ आयोजन

मंगलवार को लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत राजकीय इण्टर कॉलेज किमतोली में उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में एसबीआई आरसेटी के पूर्व निदेशक जनार्दन चिल्कोटी ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण एवम् वीडियोज के माध्यम से कार्यशाला में मौजूद समस्त छात्र-छात्राओं को उद्यमिता विकास के प्रमुख पंद्रह गुणों के बारे में जानकारी साझा कर प्रेरित किया।जिसमें स्व-प्रेरणा, अवसरों की पहचान और उनका प्रयोग, दृढ़ता से संपादन करना, सूचना की खोज करना, उत्तम गुणवक्ता के प्रति चिंतन, कार्य सम्पन्न करने के प्रति प्रतिबद्धता, दक्षता के प्रति चिंता, व्यवस्थित योजना तैयार करना,

समस्याओं का समाधान, आत्मविश्वास, स्पष्टवादिता, यक़ीन दिलाना, प्रभाव डालना, निगरानी एवं संबंधित व्यक्तियों और कर्मचारियों के सुख-दुख का ख़याल रखना आदि..एवम् बाज़ार प्रबंधन,संप्रेषण,समय प्रबंधन पर विस्तार से पारस्परिक संवाद के साथ ही सभी प्रतिभागियों को कनेडी निवासी प्रमुख व्यवसायी वंशीधर चिल्कोटी के सौजन्य से समय के बेहतर प्रबंधन के लिए घड़ियाँ प्रदान की गईइस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व अध्यापक माधो सिंह अधिकारी,प्रधानाचार्य संतोष सिंह दिनेश जोशी,सीमा पाण्डे, मोमिन जहाँ,कैलाश गिरी,चंद्र सिंह सामन्त दिनेश चंद्र सौराड़ी, सतीश जोशी,प्रकाश कुमार उपस्थित रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!