चंपावत:गांधी जयंती पर पर्यावरण मित्र सम्मान समारोह व सहभोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन डीएम ने किया प्रतिभाग पर्यावरण मित्रों की सुनी समस्याएं
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
गांधी जयंती पर पर्यावरण मित्र सम्मान समारोह व सहभोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन डीएम ने किया प्रतिभाग पर्यावरण मित्रों की सुनी समस्याएं
2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पर्यावरण मित्र सम्मान समारोह पर नगर पालिका परिषद् व जिला प्रशासन चम्पावत द्वारा सामूहिक भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने कहा कि हम सभी साथ मिलकर व जनता को जागरूक कर चम्पावत को प्रदेश में नंबर 1 स्वच्छ जनपद बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अशोक वर्मा को निर्देश दिए कि नगरपालिका के सभी वाहनों में कैमरा लगाऐं जिससे खुले में कूड़ा फेंकने व डस्टबिन में कूड़ा न डालने वाले लोगों का चालान एंटी लीटरिंग एक्ट व सी.एन.डी. आधार पर किया जा सके,इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाय,ताकि आम लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रह सकें । जिलाधिकारी ने पर्यावरणमित्रों को सफाई करने में आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु एसडीएम चम्पावत व ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पर्यावरण मित्रों से संवाद करते हुए उन्हें उनके असाधारण कार्य के लिए सम्मानित/पुरुस्कृत भी किया तथा कहा कि आप लोगों ने पर्यावरण संरक्षण में अपने समर्पण और प्रयासों से समाज को प्रेरणा एक महत्वपूर्ण दी है।इस दौरान जिलाधिकारी ने जोशीमठ का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्ष 2014 से वहां 17 प्रकार का कूड़ा अलग किया जाता है अगर हम भी इसी तरह अपने घर से ही गीला व सूखा कूड़ा अलग कर लें व कूड़े को नगरपालिका के वाहन में ही डालें तो सफाई में आ रही समस्या का समाधान हो जायेगा। गीला व सूखा कूड़ा अलग कर पुनः उपयोग से खाद, बिजली बनाई जाती है। जिलाधिकारी ने कहा सभी को स्वच्छता का विशेष ध्यान देना चाहिए व नगर पालिका लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक भी करते रहे। उन्होंने कहा कि सभी को पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। अंत में कार्यक्रम में उपस्थिति सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व पर्यावरण मित्रों को 02 अक्टूबर गांधी जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चम्पावत को नंबर 1 स्वच्छ जनपद बनाने हेतु हम सभी को प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अशोक वर्मा, आदि शक्ति स्वयं सहायता समूह की रेनू भट्ट व जानकी देवी, कविता पुनेठा, मनीषा ढेक व सभी पर्यावरण मित्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।