

आजादी के 76 साल बाद भी नहीं पहुंची सड़क सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो के गांव
देश की आजादी के नायक चंपावत जिले के चौड़ाकोट निवासी स्वर्गीय रामचंद्र चौड़ाकोटी की 23वी पुण्य तिथि पर स्वतंत्रता के इस नायक के पुत्र महेश चौड़ाकोटी ने अपना दुख बयान करते हुए कहा उनके पूज्य पिताजी ने अपने साथियों के साथ देश की आजादी के लिए कई लड़ाइयां लड़ी लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने आजादी के इन नायकों के गांव की शुध नही ली ना ही इस ओर ध्यान दिया उनके पुत्र स्वतंत्रता सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी ने कहा उनके पिता स्व. रामचंद्र चौड़ाकोटी और गांव के सात स्वतंत्रता सेनानी जिन लोगो ने स्वतंत्रता आंदोलन का बेड़ा उठाया था अंग्रेजों के कई जुल्म सहे उनका सपना था देश आजाद होगा हमारी सरकार होगी हमारा झण्डा होगा उनका गांव व प्रदेश खुशहाल होगा लेकिन किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आजादी के 76 साल बाद इन महान सेनानियो के गाव तक सड़क पहुंचाने की 3 जून 2023 को घोषणा गौरल चोड़ मैदान से की थी उन्होने कहा आज तक उसमें सर्वे के अलावा कोई काम नही हुआ हे जबकी मुख्यमंत्री द्वारा इसकी टोकन मनी भी जारी कर दी गई है महेश चौड़ाकोटी ने जिले के अधिकारियों पर कटाक्ष करते हुए कहा धन्य है भारत के उत्तराखण्ड के अधिकारी जिन आजादी के नायकों की बदौलत भारत के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री ,जिला अधिकारी है लेकिन आज उनके गांव मे सड़क नही ,स्वास्थ्य सुविधाए नही ,शिक्षण व्यवस्थाए नही, दूरसंचार की व्यवस्थाए तक नही चौड़ाकोटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तत्काल समस्या का संज्ञान लेते हुए आजादी के इन महान नायकों के गांव में सड़क व अन्य सुविधाएं पहुंचाने की मांग करी है साथ ही महेश चोढ़ाकोटी ने चेतावनी दी है अगर 26 जनवरी से पूर्व इसमें कोई संज्ञान नही लिया गया तो उनके द्वारा कोई आत्मघाती कदम उठाया जा सकता है जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन चंपावत की होगी