

दुष्कर्म के आरोपी भाजपा के निष्कासित नेता कमल रावत को नहीं मिली जमानत
चंपावत क्षेत्र की नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी भाजपा से निष्कासित नेता कमल रावत की जमानत याचिका को चंपावत की जिला जज कहकसा खान ने खारिज कर दिया है जिला जज ने आरोपी कमल रावत के वकील के द्वारा रखी गई तमाम दलीलों को खारिज करते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया इस समय कमल रावत लोहाघाट के न्यायिक बंदिग्रह में बंद है जिस पर 16 वर्षीय नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप के लिए पॉक्सो सहित आईपीसी की धारा 376 ,354 ,506 के तहत मामला दर्ज है जिला जज ने आरोपी के अपराध को काफी गंभीर माना है