उत्तराखंडहेल्थ

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर उपलब्ध न करा पाना भाजपा सरकार की नाकामी :विधायक लोहाघाट

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर उपलब्ध न करा पाना भाजपा सरकार की नाकामी :विधायक लोहाघाट

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में लंबे समय से विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को लेकर लोहाघाट के कांग्रेसी विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भाजपा सरकार को घेरा है सोमवार को विधायक अधिकारी ने कहा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में लंबे समय से विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी बनी हुई है सरकार से बार-बार लोहाघाट चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की मांग करी गई पर सरकार के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया सिर्फ डॉक्टर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया जिस कारण लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र की जनता को चिकित्सा सुविधा का भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है अस्पताल सिर्फ रेफर केंद्र बनकर रह गया है विधायक अधिकारी ने कहा लोहाघाट अस्पताल जिले के सर्वाधिक ओपीडी वाले अस्पतालों में से एक है जिसमें तीन ब्लाकों की जनता के साथ-साथ नेपाल के मरीज भी निर्भर रहते हैं पर अस्पताल जाकर उन्हें मायूसी हाथ लगती है पर इलाज नहीं मिलता है लोग इलाज के लिए बाहर के अस्पतालों के चक्कर काटते हैं विधायक अधिकारी ने लोहाघाट अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध न कर पाना भाजपा सरकार की नाकामी बताया विधायक ने कहा जब कांग्रेस सरकार प्रदेश में थी तब प्रदेश के अस्पतालों के भवनों के निर्माण के साथ-साथ डॉक्टरो की भरपूर व्यवस्था करी गई थी तथा कई अस्पतालों को पीपीडी मोड में चलाया गया था जहां मरीजों को भरपूर इलाज मिल रहा था लेकिन भाजपा सरकार के आते ही प्रदेश के अस्पतालों की दशा खराब हो चुकी है उन्होंने कहा लोहाघाट अस्पताल में डॉक्टर के तैनाती की मांग को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा

 


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!