उत्तराखंडदुर्घटना

चम्पावत:स्वाला मंदिर के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचा परिवार घायलों के लिए पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल बने देवदूत

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

स्वाला मंदिर के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे एक ही परिवार के पांच लोग- घायलों के लिए पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल बने देवदूत

पिथौरागढ़ – टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला मंदिर के पास कार का ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गई। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग बाल बाल बच गए हैं। कार खेतीखान से रुद्रपुर की ओर जा रही थी। बृहस्पतिवार को खेतीखान से रुद्रपुर की ओर जा रही कार संख्या uk04 वाई 4520 स्वाला मंदिर के पास ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गई। इसके बाद चालक ने सूझ बूझ दिखाते हुए कार को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बडा हादसा होने से टल गया। कार में एक ही परिवार के पांच लोगों सवार थे। इस हादसे में कुछ लोग को मामूली चोट आई हुई है। इस दौरान चंपावत से टनकपुर की ओर जा रहे पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल इनके लिए देवदूत बनकर सामने आए। उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को अपने वहान से टनकपुर पहुंचाया। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया है। गनीमत रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इधर वीआईपी ड्यूटी के दौरान मार्ग से गुजर रहे प्रभारी तहसीलदार शंकर सिंह बंग्याल ने घटना स्थल का मौका मुआवना किया। इस दौरान रमेश जोशी, विनोद बडेला सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!