उत्तराखंड

लोहाघाट:होली विजडम अकैडमी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट🌹

Kali Kumaun Khabar

होली विजडम अकैडमी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

लोहाघाट की प्रमुख शिक्षण संस्था मुक्ता मेमोरियल होली विजडम अकैडमी में गांधी और शास्त्री जयंती के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मनोज पंत के दिशा निर्देश व प्रधानाचार्य हेमवती नंदन बिष्ट के नेतृत्व में नन्हे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में नोनिहालों ने विभिन्न देवी देवताओं व महापुरुषों के वेश बनाकर बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा

तथा दर्शकों की तालियां बटोरी विद्यालय प्रबंधक मनोज पंत ने बताया फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा केजी में हार्दिक पांडे प्रथम , मिशिका फर्त्याल द्वितीय द्वितीय तथा वैभव राय तृतीय स्थान पर रहे कक्षा प्रथम में देवाश्री जोशी प्रथम ,समृद्धि कार्की द्वितीय तथा अंशिका व कर्तिक भट्ट तृतीय स्थान पर रहे प्रतियोगिता के निर्णायक अलका यादव , नीरजा गहतोड़ी एवं कमला बिष्ट रहे

कार्यक्रम का संचालन हेमा देव, निशा कार्की ,अलका महर व मंजूनाथ का रहा प्रतियोगिता में मुरलीधर सकलानी , हेम गहतोड़ी ,सुनीता पंत,रेखा जुकरिया ,निर्मला जोशी, तथा चंदा पंत ने सहयोग किया


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!