उत्तराखंडकृषि

अल्मोड़ा में सीखेंगे खेती के गुर जिले के किसान

रिर्पोट: जगदीश जोशी/ बाराकोट

Kali Kumaun Khabar

अल्मोड़ा में सीखेंगे खेती के गुर जिले के किसान

चंपावत जनपद से पीकेवीवाई योजना के अंतर्गत विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा में आयोजित 49 वे कृषि विज्ञान,मेले में चंपावत जनपद से उद्यान विभाग बाराकोट, लोहाघाट व पाटी क्षेत्र से जनपद अल्मोड़ा के हवलबाग मे आयोजित कृषि मेले में उद्यान विभाग बाराकोट ,लोहाघाट व पाटी विकास खण्डों के बीस उन्नत किसानों को शैक्षिक भ्रमण हेतु ले जाया गया अल्मोड़ा के हवालबाग कृषि अनुसंधान केंद्र में लगे मेले में संस्थान द्वारा कृषि की नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी तथा कृषि की नई मशीनों की जानकारी परंपरागत खेती व कृषि कार्य में उपयोगी यंत्रों का उपयोग कैसे किया जाए हर प्रकार की जानकारी किसानो को दी जाएगी विकासखंड बाराकोट के उद्यान विभाग प्रभारी सुनील नाथ के द्वारा काश्तकारों को मेले में ले जाए जाने की व्यवस्था की गई जिससे कि आने वाले समय में किसान अपनी आजीविका को परंपरागत खेती व उन्नत प्रकार के बीज से अपनी आमदनी बड़ा सके


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!