जय ढेरनाथ बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची फर्त्याल (11)
लोहाघाट के बिसुंग क्षेत्र के टाड़ स्टेडियम में चल रही जय ढेर नाथ बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता मे खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बाणासुर (11) को हराकर फर्त्याल (11)ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल व विशिष्ट अतिथि लोकेश पांडे के द्वारा किया गया दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेल को खेलने व नशे से दूर रहने को कहा तथा आयोजन मंडल के प्रयासों की सराहना की 12 ओवर के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए
फर्त्याल( 11) ने 170 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में बाणासुर (11)145 रन पर ढेर हो गई वही बड़ी संख्या में दर्शकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया प्रतियोगिता के आयोजन में राजू फर्त्याल ,अशोक फर्त्याल, सारी ढेक,रोहन बिष्ट, हेडन सहित कई युवाओं के द्वारा सहयोग किया जा रहा है