नैनीताल रोड़ मे ट्रैक्टर ट्रॉली और कार में भीषण टक्कर दो की मौत चार घायल
हल्द्वानी रोड पर संजय वन के पास आज बुधवार देर रात 9 से 10 के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार डस्टर कार ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई, जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया पंतनगर क्षेत्र में नैनीताल रोड पर टांडा जंगल रेंज के संजय वन के पास ट्रैक्टर ट्राली और कार की टक्कर में कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग हल्द्वानी वैवाहिक कार्यक्रम से रुद्रपुर लौट रहे थे । टक्कर इतनी जबरदस्त थी की डस्टर कार के परखच्चे उड़ गए ।