देहरादून जिले के दूरस्थ क्षेत्र त्यूनी में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से चार बच्चियों की दर्दनाक मौत
देहरादून जिले के दुरस्त छेत्र त्यूणी में एक घर मेँ लगी भीषण आग। घटना में दो परिवार की चार बच्चियों की जलकर दर्दनाक मौत। शिक्षा विभाग से रिटायर खंड शिक्षा अधिकारी सूरत राम जोशी के टोंस नदी के पुल के पास बने घर में लगी भीषण आग। 4 मंजिले लकड़ी के इस मकान मेँ मकान मालिक सहित रहते थे कुल 6 परिवार। गैस सिलेंडर बदलते वक्त लगी आग। घटना के वक्त आग से घिरे घर के अंदर दो परिवारों की चार बच्चियां फ़स गयी,