उत्तराखंडDijaster

देहरादून जिले के दूरस्थ त्यूणी क्षेत्र में 4 मंजिला लकड़ी के भवन में लगी भीषण आग आग में फंसकर चार बच्चियों की दर्दनाक मौत गैस सिलेंडर बदलते समय हुआ हादसा

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

देहरादून जिले के दूरस्थ क्षेत्र त्यूनी में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से चार बच्चियों की दर्दनाक मौत

देहरादून जिले के दुरस्त छेत्र त्यूणी में एक घर मेँ लगी भीषण आग। घटना में दो परिवार की चार बच्चियों की जलकर दर्दनाक मौत। शिक्षा विभाग से रिटायर खंड शिक्षा अधिकारी सूरत राम जोशी के टोंस नदी के पुल के पास बने घर में लगी भीषण आग। 4 मंजिले लकड़ी के इस मकान मेँ मकान मालिक सहित रहते थे कुल 6 परिवार। गैस सिलेंडर बदलते वक्त लगी आग। घटना के वक्त आग से घिरे घर के अंदर दो परिवारों की चार बच्चियां फ़स गयी,

आग की चपेट में आकर जिनकी दर्दनाक मौत हो गई । लकड़ी का घर होने की वजह से पूरा घर जलकर हुआ राख। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मोके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुटी आग का विकराल रूप देखकर क्षेत्र में मची भगदड़ आग की चपेट में आने से सोनम ,रिद्धि ,मिस्टी व ढाई वर्षीय सेजल की मौत हो गई प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद आग इतनी विकराल थी कि फायर ब्रिगेड भी बेबस नजर आ रही थी देखते ही देखते लकड़ी का बना 4 मंजिला भवन राख के ढेर में तब्दील हो गया


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button