जिले में गर्मी बढ़ने के साथ साथ ही जंगलो में आग लगने का खतरा भी बढ़ रहा है घटना पाटी ब्लाक के कानाकोट क्षेत्र की है
पाटी ब्लाक के ग्राम सभा कानाकोट के चमौला के जंगलों की आग मंगरियां तोक पहुंच गई। मंदिर में पूजा कर रहे लोग आनफान में आग बुझाने में जुट गए तब तक मवेशियों के लिए रखी सूखी घास के दो लूटटे जल कर राख हो गए। मंगरिया तोक के लोग बैशाखी पर्व पर गांव के ईष्ट देवता के मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे इतने में चमोला के जंगलों की आग भड़क उठी देखते ही देखते आग मुंगरिया तोक के गौशाला के पास के पास पहुंच गई।
जंगल की आग से जीवन चंद्र भट्ट पुत्र मोतीराम भट्ट की गौशाला के पास रखी सूखी घास के दो लूटे जल कर राख हो गए। गांव के चरन दत्त भट्ट, इंद्रदेव भट्ट, प्रकाश चंद्र दीपक चंद्र ने पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की। आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान निर्मल सिंह बोहरा ने इसकी सूचना राजस्व उपनिरीक्षक अशोक कुमार,देवीधुरा के वन रेंजर बीएस टोलिया को सूचना दी उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों को मौके में भेजा तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। अब गर्मी बढ़ने के साथ-साथ क्षेत्र के जंगलों में आग लगने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है