अग्निशमन सेवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, शहीद दमकल कर्मियों को दी श्रद्धांजलि लोगों को आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए किया जागरूक
लोहाघाट दमकल विभाग में अग्रिशमन सेवा दिवस मनाया गया। इस दौरान शहीद दमकल कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी श्याम बहादुर थापा ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में फोर्ट स्टीकन नामक जहाज में हुए विस्फोट में 66 दमकल कर्मी शहीद हो गए थे, जिनकी याद में प्रतिवर्ष अग्निशमन सेवा दिवस मनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
श्रद्धांजलि देने के बाद दमकल कर्मियों ने लोहाघाट व चंपावत क्षेत्र में आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। एफएसओ थापा ने बताया कि शार्ट सर्किट, अत्यधिक गर्मी पैदा होने, ओवर लोडिंग, घटिया उपकरणों के प्रयोग, अवैध ढंग से बिजली के तार लगाने, गलत तरीके से की गई बिजली की वायरिंग, लापरवाही एवं अज्ञानता के कारण 60 फीसदी आगजनी की घटनाएं सामने आती हैं।
लोगों की थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी आगजनी की घटनाएं हो सकती हैं। बताया कि आग लगने पर फायर एक्टीग्यूसर का प्रयोग कर उसमें काबू पाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की आग लगने पर 05965-234211, 100,101, 108 नंबर पर इसकी जानकारी दे सकते हैं। जिससे लोगों की मदद के लिए फायर बिग्रेड घटना स्थल में पहुंच सके। इस मौके पर नीरज राणा, सुनील जोशी, भैरव सिंह, कुंदन बसेड़ा, भरत बोहरा, प्रमोद कुमार, हरीश चम्याल, अजय मटियाल, गौरव कुमार आदि मौजूद थे।