लड़ीधूरा महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने जमाया रंग बच्चों से लेकर 75 साल के बुजुर्ग भी थिरकने को हुए मजबूर। आज निकलेगी मां भगवती की भव्य डोला रथ यात्रा
बाराकोट में चल रहे 6 दिवसीय लड़ीधूरा महोत्सव 2024 के अंतिम सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रमों का प्रारम्भ मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष गीतांजलि सेवा संस्थान एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक , राजू गडकोटी दिनेश बिष्ट , सरिता अधिकारी ग्राम प्रधान किमतोली, बीना कन्नोजिया पूर्व सभासद लोहाघाट के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रमों का प्रारम्भ महा नेत्र सांस्कृतिक दल देहरादून की दल नायिका रेनू बाला के नेतृत्व में गायक प्रवीन कुमार के वन्दना गीत ओ देवा, ओ देवा……व गढ़वाल में बाग लागो……से प्रारम्भ किया गया ।
इसके पश्चात सरस्वती स्वर संगम कांगड़ा हिमाचल की दल नायिका पूनम वर्मा के नेतृत्व में गीत ओ ठंडी ठंडी हवा चल दी रे उड़ दी मेरी चुनरी…….पर कांगड़ा का लोकनृत्य मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जम्मू-कश्मीर फोक दल की दल नायिका आशा कोतवाल के नेतृत्व में की सुरमा निम्मा-निम्मा……..गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात ….प्रसिद्ध गायक कैलाश कुमार, चन्द्र प्रकाश आर्य, कमलजीत व स्थानीय कलाकार राजेन्द्र अधिकारी के गीतो में देर रात्रि तक दर्शक झूमते रहे। महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए
जिनमें वाद विवाद जूनियर वर्ग में अरसद अली, ओमी जोशी प्रथम, दीपांशु जोशी, मयंक पंत द्वितीय, महिका अधिकारी, तेजस अधिकारी तृतीय व सीनियर वर्ग निहारिका फर्त्याल, वैष्णवी अधिकारी प्रथम, दिया जोशी, मानसी जोशी द्वितीय, सगुन, रोहित जोशी तृतीय स्थान पर रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में समृद्धि जोशी, आराध्य वारी, विहान वर्मा क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। घड़ा फोड़ प्रतियोगिता में मंजू आर्या, कुसुम जोशी, माया अधिकारी क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में मिस्टर चम्पावत – सुमित सिंह तड़ागी मिस्टर हरक्युलिस – सौरभ सिंह बोहरा , मिस्टर मस्क्युलर मैन- राहुल सिंह , मिस्टर एस्थेटिक्स किंग – मोहित कुमार रहे।*स्व० राम दत्त मैमोरियल हाफ मैराथन में सागर सिंह धौनी, पंकज बोहरा, गौरव क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।
जिनको प्रकाश राय पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा नगद धनराशि प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय 3100, तृतीय पुरस्कार 2100 एवं बालिका वर्ग में प्रियंका धौनी, सुमन कुमारी, शिवांगी कोहली क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे जिनको क्रमशः 1500, 1100 व 800 रूपये की नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गयी। रस्साकसी प्रतियोगिता में ग्राम बाराकोट विजेता व ग्राम पम्दा उप विजेता रहे कहीं महोत्सव कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने समस्त अतिथियों ,सहयोगियों ,पुलिस, प्रशासन को महोत्सव के सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया गया
वही आज लड़ीधरा मंदिर में ग्राम सभा काकड़ व बाराकोट से मां भगवती की विशाल डोला रथ यात्रा निकाली जाएगी तथा विशाल मेले का आयोजन होगा। इस अवसर पर लोकमान अधिकारी, विनोद अधिकारी, दुर्गेश जोशी, जगदीश अधिकारी, नवीन जोशी, राजेश अधिकारी, महेन्द्र अधिकारी, किशोर जोशी, नंदा बल्लभ बगौली, ऋतेश वर्मा, रजत वर्मा, मनोज वर्मा, शुभम गोस्वामी, योगेश जोशी, सौरभ गोस्वामी, नमन जोशी, कुमकुम अधिकारी, निहारिका फर्त्याल आदि उपस्थित रहे एवं संचालन प्रदीप ढेक व जगदीश अधिकारी द्वारा किया गया।