उत्तराखंड

लोहाघाट:गलचौड़ा मे देवदार के पेड़ों की लोपिंग रोकने के लिए बन कर्मियो ने जंगल में करी कांबिंग खबर का हुआ असर

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

गलचौड़ा मे देवदार के पेड़ों की लोपिंग रोकने के लिए बन कर्मियो ने जंगल में करी कांबिंग खबर का हुआ असर

लोहाघाट के गलचौड़ा क्षेत्र में देवदार बनी में देवदार के पेड़ों में हो रही लोपिंग की खबर का संज्ञान लेते हुए लोहाघाट रेंजर दीप जोशी के निर्देश पर बुधवार को गलचौड़ा आरक्षित वन क्षेत्र में बन कर्मियों ने पऊ के सरपंच के द्वारा कांबिंग करी गई बन कर्मियों को देख जंगल गई महिलाएं जंगल से भाग खड़ी हुई वहीं बन कर्मियों के द्वारा पूरी देवदार बनी में कांबिंग कर क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनसे देवदार की टहनियों को न काटने तथा देवदार के जंगलों को बचाने की अपील करी

तथा जंगल नष्ट होने से उसके नुकसान के बारे में जानकारी दी गई मालूम हो गलचौड़ा क्षेत्र में महिलाओं के द्वारा लकरियो के लिए देवदार के बहुमूल्य पेड़ों की टहनियों को काटा जा रहा था जिस पर पर्यावरण प्रेमी पूर्व सैनिक मयंक ओली ,सुरेश जोशी व अन्य लोगों के द्वारा आपत्ति जताते हुए वन विभाग से कार्यवाही की मांग करी गई थी तथा काली कुमाऊं खबर ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था जिसका संज्ञान लेने के बाद वन विभाग हरकत में आया वहीं पर्यावरण प्रेमी पूर्व सैनिक मयंक ओली ने मामले का संज्ञान लेने के लिए

लोहाघाट रेंजर दीप जोशी व वन विभाग को धन्यवाद देते हुए बीच-बीच में जंगल में गस्त करने की मांग करी गई वही रेंजर दीप जोशी के द्वारा क्षेत्रीय जनता से पेड़ों की टहनियों को न काटने की अपील करी है कांबिंग में बन कर्मी  पियूष बिष्ट सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!