उत्तराखंडपर्यटन

लोहाघाट:मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी पहुंचे लोहाघाट कोली झील में वोटिंग का उठाया आनंद

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी पहुंचे लोहाघाट कोली झील में वोटिंग का उठाया आनंद

मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी एम के शुक्ला सपरिवार लोहाघाट पहुंचे जहां उन्होंने लोहाघाट के प्रमुख पर्यटन स्थल अद्वैत आश्रम मायावती एबट माउंट आदि का भ्रमण किया दर्शन पूर्व डीजीपी सपरिवार लोहाघाट की प्रसिद्ध कोली झील पहुंचे जहां उन्होंने जमकर वोटिंग का आनंद उठाया उन्होंने लोहाघाट की खूबसूरती की सराहना की साथ ही उन्होने झील में प्रशासन से पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार करने की बात भी कहीं उन्होंने कहा जितनी सुविधाएं आप पर्यटक स्थलों में देंगे उतना ही ज्यादा पर्यटक वहां आएंगे

जिससे क्षेत्र को प्रसिद्धि मिलने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा इस दौरान उन्होंने नौका संचालन कर रोजगार कर रहे युवाओं से काफी देर बातचीत की की इस मौके पर नौका संचालन समिति अध्यक्ष प्रकाश सिंह ,विनोदसिंह ,सचिन, निर्मल कलीम, अमित आदि मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button