
मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी पहुंचे लोहाघाट कोली झील में वोटिंग का उठाया आनंद
मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी एम के शुक्ला सपरिवार लोहाघाट पहुंचे जहां उन्होंने लोहाघाट के प्रमुख पर्यटन स्थल अद्वैत आश्रम मायावती एबट माउंट आदि का भ्रमण किया दर्शन पूर्व डीजीपी सपरिवार लोहाघाट की प्रसिद्ध कोली झील पहुंचे जहां उन्होंने जमकर वोटिंग का आनंद उठाया उन्होंने लोहाघाट की खूबसूरती की सराहना की साथ ही उन्होने झील में प्रशासन से पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार करने की बात भी कहीं उन्होंने कहा जितनी सुविधाएं आप पर्यटक स्थलों में देंगे उतना ही ज्यादा पर्यटक वहां आएंगे
जिससे क्षेत्र को प्रसिद्धि मिलने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा इस दौरान उन्होंने नौका संचालन कर रोजगार कर रहे युवाओं से काफी देर बातचीत की की इस मौके पर नौका संचालन समिति अध्यक्ष प्रकाश सिंह ,विनोदसिंह ,सचिन, निर्मल कलीम, अमित आदि मौजूद रहे