उत्तराखंडदुर्घटना

टनकपुर जोलजीवी सड़क में पुलिस वाहन दुर्घटना के लिए पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल ने संबंधित विभाग को बताया जिम्मेदार

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

टनकपुर जोलजीवी सड़क में पुलिस वाहन दुर्घटना के लिए पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल ने संबंधित विभाग को बताया जिम्मेदार

टनकपुर जौलजीबी सड़क पर  थाना तामली का सरकारी वाहन चूका के समीप खेत में निर्माणाधीन पुल के पास क्षतिग्रस्त सड़क से कार्यदाई सस्था और विभाग की घोर लापरवाही के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें उपनिरीक्षक समेत चार पुलिस के जवान घायल हो गए है बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गई वही चंपावत के पूर्व कांग्रेसी विधायक हिमेश खर्कवाल ने इस दुर्घटना के लिए निर्माण दाई सस्था परियोजना कार्यान्वयन इकाई (पीआईयू)टनकपुर को जिम्मेदार बताया है पूर्व विधायक खर्कवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कोई भी जिम्मेदार पद पर बैठे लोग इस सड़क मार्ग की सुध लेने वाले नहीं है।काफी लंबे समय से सड़क जगह जगह पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है विभागीय कर्मचारी गहरी नींद में सोए हुए हैं उन्होंने कहा (पीआईयू )परियोजना कार्यान्वयन इकाई टनकपुर. के अधिशासी अभियंता कई दिनों से लापता है ना ही उन्हें इस सड़क की कोई भी सही जानकारी है उन्होंने कहा निर्माणाधीन पुल के पास सड़क आपदा से पूरी तरह बह गई है लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते यहां पर कोई भी चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया है जिस कारण पुलिस का वाहन सड़क से नीचे जा गिरा

पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने तत्काल सड़क सुधारीकरण की मांग की है जिससे भविष्य ऐसी कोई घटना घटित ना हो। वही टीजे रोड की कार्यदाई एजेंसी पीआईयू के अधिशासी अभियंता आदर्श गोपाल ने कहा कि खेत गांव पर जिस जगह हादसा हुआ था उस सड़क पर आवाजाही बरसात में सड़क के बहने से प्रतिबंधित थी इस स्थान पर मार्ग को डायवर्ट किया गया है ऐसे में पुलिस वाहन उस सड़क से कैसे गुजरा उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया कुल मिलाकर गनीमत रही पुलिस के जवानों की जान बच गई


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!