

कार दुर्घटना में चार लोग घायल
गुरुवार सुबह 9:45 बजे के आसपास चंपावत के मुरियानी के पास चंपावत टनकपुर एनएच में एक स्विफ्ट डिजायर कर संख्या uk03 9357 अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी दुर्घटना में कार में सवार मदनलाल निवासी , विनय कुमार, अरनव कुमार निवासी टनकपुर तथा गणेशाराम निवासी बिंदुखाता घायल हो गए दुर्घटना की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों ने ठंड व बारिश के बीच घायलों को खाई से बाहर निकाल कर 108 के जरिए चंपावत जिला चिकित्सालय भेजा डॉक्टर के मुताबिक सभी घायल खतरे से बाहर है