गणपति विसर्जन करने गए चार युवक बहे तीन लापता
बाजपुर मे कोसी नदी में भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करने गए चार युवक उफनती कोसी नदी में बह गए। जिसमे एक युवक को नदी से बाहर निकाल लिया गया तीन युवक नदी में बह गए। तीनो युवकों को ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया।शनिवार को काशीपुर के गड्ढा कलोनी के श्रदालु भगवान श्री गणेश मूर्ति का विसर्जन करने सुल्तानपुर पट्टी कोसी नदी में आए थे । इस दौरान चार युवक दक्ष(18) ,नागेश (21), विकास (19) और हिमांशु ( 15) नहाने लगे ओर नहाते – नहाते गहरे पानी में चले गए और नदी के तेज बहाव की चपेट मे आ गए। नदी में बहते युवकों को लोग बचाने के लिए नदी में पहुंचे और हिमांशु को सही सलामत नदी से बाहर निकाला गया लेकिन दक्ष, नागेश और विकास नदी के तेज बहाव में बह गए । तीनो की तलाश की जा रही है। अभी तक तीनो का कोई पता नहीं चल पाया है वही तीनों युवकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।