लोहाघाट:जीआईसी दिगालीचौड़ में धूमधाम से मनाई गई गांधी और शास्त्री जयंती
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट


जीआईसी दिगालीचौड़ में धूमधाम से मनाई गई गांधी और शास्त्री जयंती
विकासखंड लोहाघाट के सीमांत विद्यालय पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज दिगालीचौड़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। प्रातःकाल विद्यालय के सभी 449 विद्यार्थियों शिक्षक और कर्मचारियों ने प्रभातफेरी निकाली एवं स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया।विद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ.सुधाकर जोशी द्वारा झंडारोहण किया गया एवं गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र का अनावरण करते हुए मल्यापर्ण किया गया।शिक्षक बृजेश ढेक के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत एवं आंचलिक संस्कृति से संबंधित विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामप्रधान मोनू बिष्ट ने ब्लॉक स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं,सीमांत विज्ञान महोत्सव,राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम ,संगीत सम्मान समारोह,विज्ञान संगोष्ठी,एथलेटिक्स में अव्वल आए विद्यार्थी शिवम,आयुष बिष्ट,स्नेहा बोहरा,दीपा खोलिया,निर्मल सिंह,सुजल बोहरा,दीपा,वंदना आदि को पुरुस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम में शिक्षक दीपा बोहरा,ज्योति राणा,नवीन भट्ट,कमलेश जोशी,जगदीश चंद्र,सुशील जोशी,ललिता वर्मा,गणेश बोहरा,भुवन अधिकारी,नीरज नाथ,गायत्री जोशी,प्रीति सक्सेना,नेहा मेहरा,अनीता कुंवर,अदिति जोशी,राहुल पाटनी,नारायण दत्त आदि उपस्थित रहे।