मंगल कलश यात्रा के साथ रिश्वेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ भव्य शुभारंभ
बुधवार को लोहाघाट क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा नगर में निकाली गई भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ लोहघाट के प्रसिद्ध रिश्वेश्वर महादेव मंदिर मे 54 वे कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर मठाधीश स्वामी मोहनानंद के दिशा निर्देश् पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया बुधवार सुबह पंडित मनमोहन जोशी के दिशा निर्देशों मे मुख्य यजमान दीवान सिंह पुजारी ने सपत्निक गणेश पूजा संपन्न की
जिसके बाद महिलाओं के द्वारा रिश्वेश्वर मंदिर से स्टेशन बाजार ,मीना बाजार , हथरंगिया ,हनुमान मंदिर, शीतला मंदिर से होते हुए वापस रिश्वेश्वर मंदिर तक भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने कुमाऊंनी परिधानो में सज धज कर कलश यात्रा में प्रतिभाग किया कलश यात्रा के बाद पंडित मनमोहन जोशी के द्वारा गीता भवन में बेदी पूजन, भद्र पूजन व नवग्रह पूजा संपन्न कराई गई रिश्वेश्वर मंदिर के मठाधीश स्वामी मोहनानंद ने बताया बुधवार से क्षेत्र की जनता के सहयोग से सात दिवसीय
श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ गीता भवन में हो गया अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक ब्यास रमेश दास जी महाराज के द्वारा भक्तों को संगीतमय भागवत कथा सुनाई जाएगी मठाधीश ने बताया 26 अगस्त की रात को कृष्ण जन्माष्टमी व्रत व भजन कीर्तन किए जाएंगे तथा 27 अगस्त को हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ भागवत कथा का समापन किया जाएगा उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर भागवत कथा को सफल बनाने की अपील की है कलश यात्रा में
किरन पुनेठा डोली वर्मा ,रितु वर्मा ,सोनी वर्मा, भावना वर्मा ,भागीरथी डांगी , मीना पंगरिया ,गीता जोशी, मुन्नी वर्मा , सरस्वती पुनेठा,कमला पंत, भावना जोशी ,गीता धोनी पुष्पा कलखुड़िया ,रेखा बोहरा ,निर्मला कांडपाल ,हेमा पुनेठा,सुगंधी सहित कई महिलाएं शामिल रही
भागवत कथा में बल्लू मेहरा, अजय ढेक ,सुनील पुजारी, रामू जोशी आदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है