उत्तराखंडवाइल्ड एनिमल
लोहाघाट:सुई में बेखौफ घूमता गुलदार सीसीटीवी में कैद गांव में दहशत
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
सुई में बेखौफ घूमता गुलदार सीसीटीवी में कैद गांव में दहशत
लोहाघाट के सुई गांव में गुलदार बेखौफ घूम रहा है जिस कारण गांव में दहशत फैल गई है बुधवार शाम को गांव में चहल कदमी करता हुआ गुलदार गांव की मुख्य सड़क में घूमता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ इसके बाद गुलदार पाली हाउस में घुस गया ग्रामीणों के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद गुलदार वहां से भाग निकला गांव में गुलदार के इस प्रकार घूमने से ग्रामीण दहशत में आ गए ग्राम प्रधान भुवन चौबे व ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया गुलदार का इस प्रकार गांव में घूमना खतरे से खाली नहीं है गुलदार कभी भी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है