उत्तराखंडवाइल्ड एनिमल

लोहाघाट:राईकोट में घर की सीढ़िया से बच्चे को उठा ले गया गुलदार /गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल हायर सेंटर रेफर ग्रामीणों की वन विभाग /प्रशासन से गुलदार को पकड़ने की मांग/गांव में दहशत

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

राईकोट में घर की सीढ़िया से बच्चे को उठा ले गया गुलदार गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल हायर सेंटर रेफर ग्रामीणों की वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग

लोहाघाट के राईकोट कुंवर गांव में शुक्रवार देर शाम 8:00 बजे के लगभग अपने घर के अंदर जा रहे तीन वर्षीय आरव पुत्र ईश्वर सिंह कुंवर को गुलदार घर की सीढ़ियों से उठा ले गया बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुन परिजन व ग्रामीण गुलदार के पीछे भागे 200 मीटर दूर जाकर गुलदार बच्चे को खेत में छोड़ जंगल की ओर भाग गया आनन फानन में परिजन व ग्रामीण घायल बच्चे को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय इलाज के लिए लाए जहां डॉक्टर अजीम ने गंभीर रूप से घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया जहां से बच्चे की हालत को देख सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है

डॉक्टर अजीम ने बताया बच्चे के सर व चेहरे पर काफी गंभीर घाव है बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है वहीं घटना की प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आरव की मां आंगन में बर्तन धो रही थी और आरव सीड़ीयो से घर के अंदर की ओर जा रहा था तभी गुलदार ने अचानक हमला कर आरव को नीचे खेतों में फेंक दिया वहीं इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है राईकोट के ग्राम प्रधान प्रदीप कुवर ने बताया बीच गांव मे घर के पास गुलदार के हमले काफी गंभीर बात है ग्रामीण दहशत में आ गए हैं उन्होंने कहा वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है

ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने वन विभाग को प्रशासन से गुलदार को पकड़ने की मांग की है वही गुलदार के हमले से गांव में दहशत फैल गई है कुल मिलाकर समय रहते ग्रामीणों ने आरव को बचा लिया ग्रामीणों ने कहा मां झूमा की कृपा से बच्चे की जान बच गई वही वन क्षेत्राधिकारी लोहाघाट दीप जोशी ने बताया गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग के द्वारा राईकोट में पिंजड़ा लगाया जा रहा है गांव में वन कर्मियों के द्वारा गश्त की जाएगी तथा गमीणों को जागरूक किया जाएगा रेंजर जोशी ने ग्रामीणों से शाम सुबह अकेले न घूमने तथा बच्चों को अकेला न छोड़ने की अपील की है उन्होंने बताया गुलदार के हमले में घायल बच्चे के परिजनों को तत्काल उपचार हेतु 30 हजार रुपए की राहत राशि दे दी गई है तथा एक बनकर्मी को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा जा रहा है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!