उत्तराखंड

लोहाघाट: बारदाना व्यापारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

बारदाना व्यापारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत

लोहाघाट क्षेत्र में पिछले 40 वर्षों से बारदाना खरीद फरोख्त का कार्य कर रहे बिहार निवासी पुलिस मांझी (प्रभु)63 का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को पुलिस मांझी खालगड़ा में सस्ता गला व्यापारी से वारदान खरीद रहे थे मांझी सस्ता गला विक्रेता के गोदाम में बारदाने की गिनती कर रहे थे जब काफी देर तक माझी वापस नहीं आए तो सस्ता गल्ला विक्रेता उन्हें देखने गोदाम में गया तो वहां मांझी को अचेत अवस्था में पाया सस्ता गल्ला विक्रेता व लोगों के द्वारा 108 आपात सेवा के जरिए मांझी को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां डॉक्टर ने उनकी जांच कर उन्हें मृत् घोषित कर दिया है वही इस घटना की सूचना मांझी के परिजनों को दे दी गई है मांझी लोहाघाट के स्टेशन बाजार में किराए का कमरा लेकर रहते थे वही सोनू सिंह व शेखर चन्द्र ने कहा माझी काफी सरल और मृदु स्वभाव के थे उन्होंने मांझी की मौत पर दुख जताया है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!