उत्तराखंडक्राइमपुलिस

हल्द्वानी:यूट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी 2 करोड़ की रंगदारी

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

यूट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी 2 करोड़ की रंगदारी

हल्द्वानी के यूट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है और उसने पैसे की तंगी और जल्दी अमीर बनने के लालच में यूट्यूबर से रंगदारी की डिमांड कर डाली। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को हल्द्वानी की ओलिविया कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी यूपी के बदांयू जिले का रहने वाला है और उसका लारेंस बिश्नोई गैंग से कोई ताल्लुक नहीं है। हालांकि धमकी भरे पत्र में उसने खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था।मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि 17 नवंबर को हल्द्वानी के ओलिविया कॉलोनी निवासी सौरभ जोशी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए दो करोड़ की रंगदारी मांगी और परिवार के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी है। पत्र में सौरभ जोशी को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया गया था। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद परिवार दहशत में आ गया। तहरीर के आधार पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने टीम का गठन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने धमकी भरे पत्र के स्रोत और सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया।एसएसपी ने बताया कि आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी तो जानकारी मिली कि आरोपी इसरो पूर्व जिला मौहाली के जिरकपुर क्षेत्र में स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। नौकरी के दौरान आरोपी ने शॉर्टकट में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में वह नशे के कारोबार में लिप्त हो गया। जब उसकी इन अवैध गतिविधियों की जानकारी होटल प्रबन्धक को मिली तो प्रबंधन ने आरोपी को नौकरी से निकाल दिया। नौकरी से निकाले जाने के बाद उसके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया जिसके बाद उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम का सहारा लेकर यू-ट्यूबर को धमकी भर पत्र भेजकर रंगदारी की डिमांड कर दी।पुलिस मामले की तह तक पहुंची और आरोपी के हल्द्वानी स्थित ओलिविया कालोनी में ही होने की जानकारी मिली। यहीं सौरभ जोशी का घर भी है। जिसके बाद पुलिस ने ओलिविया कालोनी में छापा मारकर रंगदारी मांगने के आरोपी अरुण कुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी थानपुर बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी भुवन सिंह राणा, चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल इसरार नवी, ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल चंदन नेगी, अरविंद बिष्ट, ललित मेहरा शामिल रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!