चंपावत:भिंगराड़ा में रोड क्षतिग्रस्त होने से हल्द्वानी रीठा साहिब बस सेवा बंद भारी वाहनों को खतरा सिख तीर्थ यात्रियों की बड़ी मुसीबते
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
भिंगराड़ा में रोड फटने से हल्द्वानी रीठा साहिब बस सेवा बंद भारी वाहनों को खतरा सिख तीर्थ यात्रियों की बड़ी मुसीबते
बीती दिनों आई आपदा से लोहाघाट रीठा साहिब मुख्य सड़क भिंगराड़ा मे श्री ऐड़ी मंदिर परिसर से जाने वाली सड़क एवं धर्मशाला धरासाई होने से यहां पर सड़क मार्ग काफी संकरा हो गया है जिससे बड़े वाहनों को खतरा पैदा हुआ है। जिस कारण हल्द्वानी से रीठा साहिब चलने वाली महत्वपूर्ण बस सेवा बंद हो गई जिस कारण यात्रियों ,बुजुर्गों व छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस स्थान में बड़े वाहनों को भारी खतरा हुआ है जिस कारण यह सेवा लोहाघाट तक ही संचालित हो पा रही है क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस स्थान में सड़क ठीक कर बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारू करने की मांग की है लोगों ने कहा सड़क क्षतिग्रस्त होने से रीठा साहिब आने वाले सिख तीर्थ यात्रियों के वाहन भी नहीं आ पाएंगे जिस कारण उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्षेत्रीय लोगों ने कहा इस स्थान में पहले से खतरा बढ़ा हुआ है लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा उसी संकरे मार्ग पर मिट्टी डाल दी है हल्की बारिश से मिट्टी पिघलने से और भी खतरा बढ़ गया है जिससे छोटे बडे़ सभी वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं लोगों ने कहा आजकल एनएच 9 के स्वाला में जल्द बंद होने से पाटी, लोहाघाट, चम्पावत, भिंगराड़ा, रीठा साहिब आदि क्षेत्रों के वाहन भिंगराड़ा बाजार से चल रहें हैं लेकिन इस स्थान में दुर्घटनाओं का बड़ा खतरा बना हुआ है लोगों ने यातायात वह लोगों की सुरक्षा को देखते हुए भिंगराड़ा श्री ऐड़ी मंदिर के पास जल्द से जल्द सड़क को ठीक करने की मांग की है