आस्थाउत्तराखंड

लोहाघाट:फोर्ती रामलीला में हनुमान ने जलाई रावण की सोने की लंका दर्शकों ने देर रात तक उठाया लीला का आनंद

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

फोर्ती रामलीला में हनुमान ने जलाई रावण की सोने की लंका दर्शकों ने देर रात तक उठाया लीला का आनंद

लोहाघाट के फोर्ती में रामलीला कमेटी अध्यक्ष संदीप बगोली के नेतृत्व में चल रही रामलीला का दर्शक देर रात तक आनंद उठा रहे हैं वहीं अष्टम दिवस की लीला का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र ढेक ,गंगनौला ग्राम प्रधान एल एम जोशी, मायावती आश्रम के प्रबंधक स्वामी सुहृदयानंद महाराज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कमेटी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया वही लीला में हनुमान के द्वारा अक्षय कुमार बध करने के बाद इंद्रजीत के द्वारा हनुमान को बंदी बनाकर रावण के दरबार में पेश किया गया

जहां महाबली हनुमान और रावण के बीच जोरदार संवाद हुआ क्रोधित रावण ने राक्षस सैनिकों को हनुमान की पूछ में आग लगाकर छोड़ने के आदेश दिए इसके बाद राक्षसों ने हनुमान की पूछ में आग लगा दी और हनुमान रावण की सोने की लंका में आग लगाकर वापस भगवान राम के पास पहुंचे तथा माता सीता का हाल उन्हें बताया इसके बाद एक बार फिर अंगद को दूत बनाकर लंका भेजा गया जहां अंगद व रावण के बीच जोरदार संवाद हुआ वही कलाकारों के द्वारा किए जा रहे शानदार अभिनय की दर्शकों ने जमकर सराहना की तथा देर रात तक लीला का भरपूर आनंद उठाया

कार्यक्रम का संचालन मोहित पुनेठा के द्वारा किया गया लीला में मोहन बगोली ,प्रकाश बगोली , शेखर पुनेठा, राजू बिष्ट ,योगेश सुतेड़ी ,निखिल बगोली,अनिल उपाध्याय आदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!