उत्तराखंडपुलिस

हरिद्वार:अपहरण के बाद युवती से गैंग रेप पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

हरिद्वार:अपहरण के बाद युवती से गैंग रेप पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में युवती के अपहरण के बाद गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। इसकी सूचना पुलिस को 112 के माध्यम से मिली। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में कोतवाली मंगलौर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला को किन्हीं दो युवकों द्वारा गाड़ी में ले जाकर अपहरण कर लिया गया है। 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त होने के बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस डेटा एवं अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपी युवकों को घटना के मात्र 6 घंटे के भीतर दबोचने में कामयाबी हासिल की और इस घटना में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में लिया। आरोपितों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना जारी है।पकड़े गए आरोपी शादाब पुत्र अल्लाह दिया, खुशहाल पुत्र सिकंदर निवासी ग्राम कुमराड़ी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार बताया गया पुलिस टीम में उ0नि0 मनसा ध्यानी,कांस्टेबल सुशील, शौकत, कांस्टेबल पुनीत सेमवाल शामिल रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button