उत्तराखंड
हरिद्वार:अस्पताल प्रबंधन की बेरहमी मरीज को जबरन अस्पताल से बाहर निकालने के बाद मौत कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज ।
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
अस्पताल प्रबंधन की बेरहमी मरीज को जबरन अस्पताल से बाहर निकालने के बाद मौत कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज ।
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर लापरवाही से मौत होने सहित संबंधित धाराओं में अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ और प्रबंधन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भूमानंद अस्पताल में तीमारदार अधिवक्ता के साथ विवाद होने के बाद उनके बीमार ससुर को जबरन बाहर निकालने के बाद उनकी मौत हो गई। इसके बाद अधिवक्ता न्यायालय की शरण में गए थे और अस्पताल प्रबंधन की शिकायत की थी हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।