श्री रामलीला मंच भिंगराड़ा में हुआ हवन-यज्ञ एवं भण्डारा
भिंगराड़ा में विगत वर्ष रामलीला पूरी होने पर लवकुश काण्ड दिखाया गया इस वर्ष रामलीला का आयोजन नहीं होने पर इस वर्ष रामलीला लीला मैदान भिंगराड़ा में विषेश पूजा पाठ किया गया पूजा पाठ में मुख्य यजमान पूर्व ग्राम प्रधान गिरीश चंद्र भट्ट के सानिध्य में लीला निर्देशक कृष्ण चन्द्र भट्ट के साथ वयोवृद्ध चिंतामणी जोशी, कृष्णानंद भट्ट,मनोरथ भट्ट, रमेश चंद्र, प्रकाश भट्ट,उत्तम नाथ वन दरोगा भिंगराड़ा उमेश भट्ट, माधवानंद आदि सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया