Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

लोहाघाट:बगोटी के काकनिया में सड़क तो सड़क पैदल चलने तक के लिए नहीं है ढंग के रास्ते।

छोटी बहन से शादी न करने पर गुस्साई भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट। देवरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुनस्यारी:प्रदीप के रिश्तेदारों को टॉर्चर करने से आक्रोश बलुवाकोट पुलिस पर गंभीर आरोप

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बाराकोट:झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 22, 2025

झिरकूनी में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी गंभीर हालत में बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती।चंपावत जिले के बाराकोट कोट ब्लॉक की झिरकुनी ग्राम सभा में उल्टी दस्त के प्रकोप पर पूर्णतया रोकथाम नहीं हो पाई है। आज बुधवार को ग्राम प्रधान नवीन चंद्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया उल्टी दस्त से पीड़ित 65 वर्षीय बुजुर्ग शेखरानंद जोशी को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया ।जहां डॉक्टर अमान के द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। ग्राम प्रधान जोशी ने कहा गांव में उल्टी दस्त के प्रकोप में कमी तो आई है पर पूर्णतया रोकथाम नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया गाव में एक 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला बच्ची देवी भी उल्टी दस्त से पीड़ित है। उन्होंने कहा उनके द्वारा सीएमओ चंपावत को मामले की जानकारी दी गई है सीएमओ चंपावत के द्वारा गांव में चिकित्सकों की टीम भेजने का आश्वासन दिया गया है उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जल्द से जल्द रोग पर रोकथाम करने की मांग की है। मालूम हो झिरकूनी गांव में बीते दिनों उल्टी दस्त का प्रकोप फैल गया था। जिससे कई ग्रामीण पीड़ित हो गए थे इस दौरान ग्राम प्रधान नवीन चंद्र जोशी व पूर्व ग्राम प्रधान मीनाक्षी जोशी मजबूती के साथ अपनी जनता के साथ खड़े रहे और उनकी अच्छी प्रकार से देखभाल की ।ग्राम प्रधान लगातार स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में रहे जिसके चलते गांव में उल्टी दस्त के प्रकोप को काफी हद तक कम किया गया। मामले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव में टीम भेजी गई तथा पानी के भी सैंपल टीम के द्वारा लिए गए पर उल्टी दस्त किस कारण से हो रहे हैं फिलहाल अभी जानकारी नहीं मिल पाई है

जरूरी खबरें