Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का पूर्व विधायक फर्त्याल ने किया शुभारंभ।

लोहाघाट:एसडीएम लोहाघाट लंबी छुट्टी पर एसडीएम सदर अनुराग आर्य के पास चार्ज।

मुख्यमंत्री ने खोले चंपावत में कृषि विश्वविद्यालय निर्माण के रास्ते कई विकास कार्यों की दी सौगात।

चंपावत:विश्व पोलियो दिवस" पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता रैली का आयोजन

लोहाघाट:आईईटीबीपी ने धूमधाम से मनाया 64 वा स्थापना दिवस। कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:दूरबीन विधि से पित्त की पथरी निकालने इंग्लैंड से मायावती आ रहे हैं डॉ.कृष्ण सिंह।

Laxman Singh Bisht

Sat, Apr 19, 2025

2 से 6 जून तक दूसरी बार धर्मार्थ चिकित्सालय में होंगे विशेष विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर। लोहाघाट ।अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में ऐसे गरीब रोगी जो पित्त की पथरी से परेशान है तथा निर्धनता के कारण इसका ऑपरेशन नहीं करा पा रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए इंग्लैंड के प्रख्यात डॉ. कृष्णा सिंह यहां भगवान बनकर आ रहे हैं, इससे पूर्व भी वह यहां तमाम रोगियों की पित्त की पथरी निकालकर लोगों बड़ी राहत दे चुके हैं । डॉ कृष्ण सिंह मानवीय गुणों से भरपूर ऐसे चिकित्सक हैं जो कुछ वर्ष पूर्व केवल यहां भ्रमण पर आए थे तब इन्होंने धर्मार्थ चिकित्सालय की सेवाओं व समर्पण भाव को देखा तो वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने संकल्प लिया कि चाहे कुछ भी हो वह यहां आकर गरीब रोगियों का ऑपरेशन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।मालूम हो कि लेप्रोस्कोपिक विधि से पित्त की पथरी निकालने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में एक लाख से अधिक की धनराशि खर्च करनी पड़ती है जो गरीबों के बस की बात नहीं है लेकिन धर्मार्थ चिकित्सालय में यह सुविधा मुफ्त में दी जाती है ।चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज के अनुसार 2 से 6 जून तक यहां इस वर्ष दूसरी बार विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा ।इसके लिए कोलकाता से ख्याति प्राप्त नेत्र सर्जन डॉ तुषार कांत हाजरा के साथ डॉक्टर कौशिक बसु डॉ श्याम पद विश्वास, डॉ योगीनाथ मंडल भी आ रहे हैं जो अभी तक हजारों सफल नेत्र ऑपरेशन का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

जरूरी खबरें