Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का पूर्व विधायक फर्त्याल ने किया शुभारंभ।

लोहाघाट:एसडीएम लोहाघाट लंबी छुट्टी पर एसडीएम सदर अनुराग आर्य के पास चार्ज।

मुख्यमंत्री ने खोले चंपावत में कृषि विश्वविद्यालय निर्माण के रास्ते कई विकास कार्यों की दी सौगात।

चंपावत:विश्व पोलियो दिवस" पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता रैली का आयोजन

लोहाघाट:आईईटीबीपी ने धूमधाम से मनाया 64 वा स्थापना दिवस। कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में शीघ्र गर्भवती महिलाओं को मिलेगी आपरेशन सुविधा- सी एम ओ

Laxman Singh Bisht

Fri, Apr 4, 2025

सचिन जोशी ने सीएमओ से ओ0टी की मांग की चम्पावत जिले के सर्वाधिक ओपीडी वाले उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में अब जल्द गर्भवती महिलाओं के प्रसव में यदि आपरेशन की आवश्यकता होगी तो स्थानीय स्तर पर उन्हें आपरेशन की सुविधा मिलेगी।यह बात सीएमओ डॉ देवेश चौहान ने उनसे मिलने गये प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी द्वारा उन्हें दिए गए ज्ञापन के बाद कहीं। सचिन जोशी ने सीएमओ को बताया लोहाघाट के राजकीय चिकित्सालय में जिले के चार ब्लाकों में तीन ब्लाकों के रोगियों का दवाब ही नहीं रहता बल्कि यहां जिले की सीमा से लगे अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल जिले के अलावा नेपाल राष्ट्र से भी मरीज आते हैं। सचिन जोशी ने यहां महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती के लिए मुख्यमंत्री एवं सीएमओ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं उनका कहना था कि चिकित्सालय में महिला रोग विशेषज्ञ एवं निश्चेतक होने के बाबजूद भी गर्भवती महिलाओं को आपरेशन के लिए बाहर भेजा जाता है।इसका कारण यहां आपरेशन के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का न होना है जबकि दोनों चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने से वह स्थानीय स्तर पर सभी आपरेशन करेंगे।उधर सीएमओ डॉ चौहान ने लोगों को हो रही दिक्कतों का अहसास करते हुए कहा कि वे अपने स्तर से सभी उपकरणों की व्यवस्था कर महिलाओं को हो रही दिक्कतों को दूर करेंगे। सीएमओ का यह भी कहना था कि लोहाघाट के चिकित्सालय में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के अलावा उनके लिए सभी जरूरी चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था करने के प्रयास में लगे हुए हैं जिससे जिला चिकित्सालय में यहां के रोगियों के दवाब को कम कर उनका धन व समय बचाया जा सके।

जरूरी खबरें