टनकपुर के पुण्यागिरी में भीषण हादसा बस के नीचे आने से 4 श्रद्धालुओं की मौत
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
टनकपुर के पूर्णागिरि में बड़ा हादसा बस के नीचे आने से 4 श्रद्धालुओं की मौत कई घायल
चंपावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम मेला क्षेत्र में नवरात्र के दूसरे दिन हुआ दुखद हादसा, मेला क्षेत्र में स्थापित बस स्टेशन पर ही मेले में सवारी ढोने वाली यात्री बस के ब्रेक का प्रेशर फेल होने के कारण बस ने अनियंत्रित हो तीर्थयात्रियों को कुचला घटना में 4 तीर्थ यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई वही 5 से 6 मेला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
घायल यात्रियों को उपचार हेतु टनकपुर उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है जहां से 2 से 3 यात्रियों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया है घटना में दो बच्चों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है घटना आज सुबह की बताई जा रही है जब सवारी ढोने वाली बस अपने नंबर के लिए स्टेशन पर आ रही थी
तो उसके ब्रेक का प्रेशर लीक होने के कारण ब्रेक ने काम नहीं किया और बस ने कई तीर्थ यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की वजह ब्रेक फेल बताई जा रही है फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है