लम्बगांव से पुजार गांव जा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 बच्चों की मौत।
टिहरी जनपद के थाना क्षेत्र लम्बगांव मे दर्दनाक हादसा हो गया है जहां पर लम्बगांव से पुजार गांव की ओर जा रहा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा । दुर्घटना में वाहन में सवार तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थानाध्यक्ष महिपाल रावत ने बताया कि पिकअप वाहन लम्बगांव से पुजार गांव की ओर जा रहा था जिसमें 3 बच्चे खेलकूद कर अपने घर जा रहे थे बच्चों ने पिकअप चालक से लिफ्ट मांगी थी लेकिन पिकअप खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया
जिसमें तीनों बच्चों की मृत्यु हो गई जिनकी उम्र 12 से 15 साल के लगभग है। एसओ ने बताया कि थाना लम्बगांव पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम, एसडीआरएफ और एंबुलेंस घटना स्थल की लिए रवाना हो गए थे काफी अंधेरा होने के वावजूद भी टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और सभी को लम्बगांव स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं वाहन चालक फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है तथा दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है