उत्तराखंडहेल्थ

चंपावत:कायाकल्प कार्यक्रम के तहत चिकित्सालयों को कायाकल्प अवार्ड से किया गया सम्मानित

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

वित्तीय वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जनपद के समस्त चिकित्सा ईकाइयों को सुदृढ किये जाने के उद्देश्य से जनपद एवं राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में चिकित्सालयों का मुल्यांकन एवं अनुश्रवण किया गया। जिसमें चिकित्सालय में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट, इन्फैक्शन कन्ट्रोल, हाईजीन प्रमोशन, हाॅस्पिटल अप की, आदि विभागों में गुणवत्ता की जांच की जाती है। जिस आधार पर राज्य स्तर से कायाकल्प कार्यक्रम के अनुरुप सम्पूर्ण विवरण के पश्चात् अच्छी गुणवत्ता वाले चिकित्सालयों को कायाकल्प आवार्ड से सम्मानित किया जाता है, जिससे कि चिकित्सालयों की गुणवत्ता में और भी सुधार किया जा सके। वित्तीय वर्ष 2023-24 में निम्नांकित प्रकार से चिकित्सालयों को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया है-जिला चिकित्सालय चम्पावत को रुपया 3 लाख, उपजिला चिकित्सालय टनकपुर को रुपया 1 लाख, जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली चिकित्सा ईकाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटी रुपया 2 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनबसा, पुल्ला, बाराकोट, चल्थी द्वारा रुपया-50-50 हजार की धनराशि आवार्ड मनी के रुप में अर्जित की। जनपद चम्पावत के अन्तर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों में से सर्वोत्तम आयुष्मान आरोग्य मंन्दिर गड़ीगोठ द्वारा प्रथम स्थान कर रुपया 1 लाख का कायाकल्प आवार्ड जीता साथ ही द्वितीय स्थान गुरौली रुपया-50 हजार, तृतीय स्थान उचैलीगोढ रुपया 35 हजार एवं सांत्वना पुरुष्कार रुपया-25-25 हजार कमशः इराकोट, चल्थी, सुखीढांग मटियाल, भगाना मेहरा, बरदाखान, चन्दनी, तामली, बनबसा, धुरा, लुपड़ा रैगांव, पनिया द्वारा कायाकल्प आवार्ड मनी के रुप जीत हासिल की है।नवनीत पाण्डे, जिलाधिकारी, अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति चम्पावत एवं डा0 देवेश सिंह चैहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्पावत द्वारा सभी चिकित्सा ईकाइयों को बधाई दी गयी। जनपद स्तर से कार्यक्रम सहयोगी डा० गौरांग जोशी, चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय चम्पावत, गौरव पाण्डेय, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एन० एच० एम०, प्रवीण भट्ट, सहायक जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एन०एच०एम०, प्रेम बल्लभ भट्ट, प्रबन्धक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चम्पावत, रूपेश ममगई, रीजनल कन्सलटेन्ट, कायाकल्प कार्यक्रम, नेनीताल, आदि सभी चिकित्सा ईकाईयो के प्रभारी, नोडल, सामिल रहे,


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!