उत्तराखंडएजुकेशन

लोहाघाट:आईआईटी दिल्ली के तत्वाधान में वर्चुअली आयोजित कार्यशाला में विज्ञान के छात्रों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां।आधुनिक ज्ञान विज्ञान ने दुनिया को आज मुट्ठी में ला दिया समेट कर- प्राचार्य डॉ गुप्ता।  

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

आईआईटी दिल्ली के तत्वाधान में वर्चुअली आयोजित कार्यशाला में विज्ञान के छात्रों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां।आधुनिक ज्ञान विज्ञान ने दुनिया को आज मुट्ठी में ला दिया समेट कर- प्राचार्य डॉ गुप्ता।

राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अवधारणा को दूरदराज के छात्र छात्राओं को आधुनिक ज्ञान विज्ञान एवं उनकी वैज्ञानिक सोच को जमीन पर उतारने के लिए स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आईआईटी दिल्ली के तत्वाधान में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल लैब के माध्यम से यहां के विज्ञान छात्रों को आधुनिक विज्ञान की दुनिया से जोड़ा गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुए कहा आज संचार क्रांति ने दुनिया को समेट कर हमारी मुट्ठी में ला दिया है। मोबाइल के जरिए हम घर बैठे दुनिया से जुड़ सकते हैं उन्होंने इस कार्यशाला से छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवम घर बैठे अपना सुनहरा भविष्य बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रुप में आईआईटी दिल्ली के ईई डा चंदन कुमार ने प्राचार्य सहित महाविद्यालय के विज्ञान छात्र छात्राओं व प्राध्यापकों का स्वागत करते हुए “वर्चुअल लैब” की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा की कहा राष्ट्रीय शिक्षा मिशन का मुख्य उद्देश्य ही देश के दूरांचलों एवम साधनहीन क्षेत्रों में रहने वाले छात्र छात्राओं तक आधुनिक ज्ञान विज्ञान, रोज हो रहे नए अनुसंधानों से घर बैठे जोड़ना है।यह लैब चौबीस घंटे काम करती है जहां छात्र छात्राएं अपनी समय के सुविधा के अनुसार आईडी पासवर्ड क्लिक कर जुड़ सकते हैं।डा कुमार ने अनुपामन, शाल का निर्माण, रक्त के शिरम का प्रथकीकरण, न्यूटन के विस्थापन के नियमों का विस्तार से जानकारी दी तथा छात्रों की हर शंका का निराकरण किया। कार्यशाला के संयोजक भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसपी सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन डा0 किशोर जोशी ने किया। इस अवसर पर विज्ञान की विभिन्न फेकल्टी से जुड़े डा0 अनीता खर्कवाल, डा0 बीपी ओली, डा0 मनोज कुमार, डा0 नम्रता देव, डा0 मीरा कुमारी, डा0 स्वाती बिष्ट, डा0 अभिषेक पंत अनिल पुनेठा, अभय चतुर्वेदी, बीएम जोशी, सीपी उप्रेती, श्रीमती भावना समेत विज्ञान के छात्र छात्राएं मौजूद थी, वर्चुअल कार्यशाला का देवीधुरा एवम जयंती महाविद्यालयों के विज्ञान छात्रों ने भी लाभ उठाया।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!