हल्द्वानी से एक बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है रामपुर रोड निवासी एक व्यापारी की पत्नी को साइबर ठगो ने झांसे में लेकर उसके बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 7लाख 14 हज़ार रुपए उड़ा लिए हैं रामपुर रोड निवासी एक व्यापारी ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पत्नी के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 4 बार में ट्रांजैक्शन कर 7लाख14 हज़ार रुपए निकाल लिए हैं तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तथा मामले को साइबर सेल को सौंप दिया गया
मालूम हो साइबर ठगों के द्वारा लोगों को अलग-अलग तरीकों से ठगी का शिकार बनाया जा रहा है जबकि पुलिस के द्वारा लोगों को बार बार साइबर ठगों के प्रति जागरूक करने के बाद भी लोग साइबर ठगो के झांसे में आकर अपनी रकम गवां रहे हैं