उत्तराखंड

लोहाघाट में बाल्मीकि समाज ने बाल्मीकि मंदिर के पीछे बनी मीट की दुकान को हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन सीएम को भेजा ज्ञापन

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट में बाल्मीकि समाज ने बाल्मीकि मंदिर के पीछे बनी मीट की दुकान हटाने की मांग को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

अखिल भारतीय श्री बाल्मीकि नवयुवक संघ ने नगर पालिका की मीट मंडी में बाल्मीकि मंदिर के पीछे बनी मीट की दुकान हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने 10 दिन के भीतर मीट की दुकान न हटाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के प्रदेश महामंत्री सतीश बाल्मीकि और जिलाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में बाल्मीकि समाज के लोगों ने मंदिर के पीछे की मीट की दुकान को हटाने की मांग को लेकर नगर पालिका में प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि टनकपुर मार्ग में चंपावत जिले का एकमात्र लगभग 40 वर्ष पुराना भगवान बाल्मीकि का मंदिर है। मंदिर के पीछे एक समुदाय विशेष के मीट व्यापारी द्वारा दुकान का रास्ता बंद कर दिया है। तथा उसकी मीट की दुकान मंदिर की दीवार से लगी है। जिससे मंदिर का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। तथा उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं बाल्मीकि समाज के लोगों ने मंदिर के समीप बनी दुकान को हटाकर अन्यत्र बनाने की मांग की है। 10दिन के भीतर दुकान को न हटाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

वही दुकान को हटाने की मांग को लेकर बाल्मीकि समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, बाल्मीकि संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित पुलिस को ज्ञापन भेजा वही दो समुदायों का मामला होने पर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रदर्शन करने में दल नायक हरचरन, ममता, संतोष, नीतू, बबलू, बुद्धसेन,महेश, दिनेश, दलीप, राजेंद्र, समंता आदि मौजूद रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button