लोहाघाट चोमैल सड़क में लोनिवि ने बरसात में किया डामरीकरण भड़के ग्रामीणों ने लोनीवी के खिलाफ किया प्रदर्शन हाथ से उखरने लग गया है डामरीकरण
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
: लोनीवी लोहाघाट की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है लोनिवि के द्वारा लोहाघाट चोमैल सड़क में बने हुए बड़े-बड़े गड्ढों में बरसात के बीच पेच वर्क का कार्य किया जा रहा है जिस कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में लोनिवि के खिलाफ काफी आक्रोश है आक्रोशित ग्रामीणों ने चामी के ग्राम प्रधान प्रकाश महर के नेतृत्व में लोनिवि लोहाघाट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया
ग्राम प्रधान महर व ग्रामीणों ने कहा बरसों के बाद सड़क में बने हुए गड्ढों मे लोनिवि के द्वारा पैच वर्क किया जा रहा है लोनीवी के द्वारा बारिश के बीच गड्ढों को भरा जा रहा है जिस कारण गड्ढों में भरा गया डामर दूसरे दिन ही उखड़ने लग गया है ग्राम प्रधान महर ने कहा लोनीवी के द्वारा पेच वर्क में काफी लापरवाही बरती जा रही है पैचवर्क में किया जा रहा है डामर हाथ से ही उखड़ रहा है ऐसा घटिया गुणवत्ता युक्त कार्य करने से लोनीवी की छवि खराब होने के साथ ही सरकार की छवि भी खराब हो रही है लोनीवी के अधिकारी सोए हुए हैं उनके द्वारा कार्य में लिपाई घसाई कर सरकारी धन का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है ग्रामीणों ने लोनीवी के संबंधित अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करी ग्रामीणों ने कहा जल्द ग्रामीणों का शिष्टमंडल डीएम व एसडीएम से मिलेगा ग्रामीणों ने कहा
अगर सड़क में उच्च गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं किया जाएगा तो ग्रामीण लोनिवि के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी वही ग्रामीणों ने सड़क में नए सिरे से डामरीकरण करने की मांग करी है वही फोटो में साफ देखा जा सकता है कि लोनीवी कितना गुणवत्ता युक्त कार्य कर रही है और लोनीवी के अधिकारी अपने कार्यों के प्रति कितने जागरूक हैं