लोहाघाट:धूनाघाट में अनुसूचित जाति के छात्रों के साथ अराजक तत्वों ने की मारपीट जाति सूचक शब्दों का किया प्रयोग दहशत से तीन दिन से स्कूल नहीं गए छात्र
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
धूनाघाट में अनुसूचित जाति के छात्रों के साथ अराजक तत्वों ने की मारपीट जाति सूचक शब्दों का किया प्रयोग दहशत से तीन दिन से स्कूल नहीं गए छात्र
चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के धूनाघाट क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है जहां 21 नवंबर को कमलेख ग्राम सभा के लधोन तोक रहने वाले अनुसूचित जाति के जीआईसी धूनाघाट के छात्र शिवा ,सूरज कुमार, प्रियांशु व अंकित कुमार के साथ स्कूल की छुट्टी के बाद घर को लौटने के दौरान जोलारी निवासी यशपाल बोरा व उसके दो साथियों के द्वारा रास्ते मे चारों छात्रों को घेर लिया और उनके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी इसी दौरान कक्षा 7 में पढ़ने वाला छात्र शिवा किसी तरह हमलावरों के चंगुल से बचकर भाग गया और घर जाकर घटना की सूचना परिजनों को दी वही अभिभावक दीपा देवी, मंजू देवी, आनंदी देवी ,सुनीता देवी ,कुलदीप कुमार ने बताया इस घटना से बच्चे इतने डर गए हैं कि वह पिछले तीन दिनों से स्कूल नहीं जा रहे हैं हमलावरों के द्वारा उन्हें घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी है वहीं आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर रविवार को सभी अभिभावक लोहाघाट थाने पहुंचे मामले की गंभीरता को देखते हुए लोहाघाट पुलिस ने तुरंत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी तो तभी दूसरे पक्ष के लोग थाने पहुंच गए इसके बाद दोनों पक्षों में आपसी बातचीत से समझौता हो गया और पीड़ित पक्ष ने अपनी तहरीर वापस ले ली जिस पर पुलिस को मजबूरी में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई रोकनी पड़ी हालांकि पुलिस ने आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी अभिभावकों ने बताया यशपाल बोरा का क्षेत्र में काफी दबदबा है वह अक्सर ऐसी घटनाओं को अंजाम देता रहता है जानकारी के मुताबिक पाटी थाने में भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है लेकिन इस घटना से बच्चे काफी डरे हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता होने से मजबूरी में पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई से हाथ पीछे खींचने पड़े समझौता दबाव में हुआ है या आपसी रजामंदी से इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन घटना जो भी हुई वह काफी गंभीर है