आस्थाउत्तराखंड

लोहाघाट: झूमाधुरी महोत्सव में देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम,गीतों के ज़रिए विभिन्न संस्कृति की दिखी झलक

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट के मां झूमाधुरी महोत्सव में देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम,गीतों के ज़रिए विभिन्न संस्कृति की दिखाई झलक

लोहाघाट के ग्राम पाटन पाटनी स्थित माँ झूमाधुरी नंदाष्टमी महोत्सव की प्रथम दिवस की सांस्कृतिक संध्या भैरव राय एवं प्रदीप कुमार के नेतृत्व में आयी कुमाऊँ लोक कला दर्पण लोहाघाट के शानदार कार्यक्रमों के नाम रही। शशांक पाण्डेय एवं गिरीश कुंवर के संचालन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन भाजपा ज़िला अध्यक्ष निर्मल महरा,भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश चंद्र पाण्डेय एवं राज्य आन्दोलनकारी राजू गड़कोटी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महोत्सव कमेटी अध्यक्ष मोहन पाटनी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रमों में अथितियों ने अपने संबोधन में इस प्रकार के महोत्सव को संस्कृति का धरोहर बताया और सीमित संसाधनों के बीच ऐसे कार्यक्रम करने पर महोत्सव समिति को शुभकामनाएँ दी।वही स्थानीय रितेश कुमार-सानिया ने देवी झूमधुरी मैया तू देन हे जाये, राहुल कुमार ने त्यार कान में डबल झुमका हिटन में मायल ठुमका, अंजलि विश्वकर्मा ने छोरी लछीमा तू केक चेली छ, संध्या विश्वकर्मा ने मी छू चेली पहाड़ की आदि गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही लोहाघाट लोक कला दर्पण की टीम द्वारा विभिन्न कुमाऊँनी,नेपाली,गढ़वाली एवं जौनसारी गीतों ने लोगों को देर रात्रि तक बैठने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम में सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रही। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पाटन पाटनी प्रतिनिधि प्रकाश बोहरा, ग्राम प्रधान रायकोट महर गिरीश राम, हेम पाटनी, कमल कुलेठा,प्रकाश चंद्रा, सुभाष राम,संजय पाटनी, बृजेश विश्वकर्मा, विनीत पाटनी,बसंत कुमार,पप्पू बोहरा, हरीश पाटनी, राजेंद्र कुमार, शेखर विश्वकर्मा,मदन कुमार ,पवन बोहरा, अमित पाटनी, गिरीश कुवर समेत कई लोग मौजूद रहे।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!