आस्थाउत्तराखंड

लोहाघाट: कर्ण करायत मे शिव धनुष तोड़ राम ने सीता संघ रचाया ब्याह लीला देखने हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक  // रावण बाणासुर संवाद को मिली दर्शकों की भरपूर तालियां 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

लोहाघाट: कर्ण करायत मे शिव धनुष तोड़ राम ने सीता संघ रचाया ब्याह लीला देखने हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक

लोहाघाट के कर्णकरायत मे रामलीला कमेटी अध्यक्ष कैलाश फर्त्याल के दिशा निर्देश में 22 वे वर्ष में प्रवेश कर चुकी रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर की लीला का शानदार मंचन किया गया लीला देखने बिसुंग क्षेत्र से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे मंच में तिल रखने तक की जगह नहीं बची कलाकारों ने अपने जानदार व शानदार अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी आज की लीला में हुए सीता स्वयंवर में शिव धनुष तोड़ सीता संघ ब्याह रचाने दूर-दूर देशों के राजा महाराजा पहुंचे हुए थे जिनके द्वारा शिव धनुष को तोड़ने के लिए जी जान लगाई गई पर शिव धनुष तोड़ना तो छोड़ शिव धनुष को हिला तक नहीं पाए इसके बाद स्वयंवर में पहुंचे महाबली लंका पति रावण के द्वारा शिव धनुष को तोड़ने का असफल प्रयास किया गया जिस पर महाबली बाणासुर के द्वारा रावण पर व्यंग करते हुए कहा गया देखो देखो जरा घमंडी के हाल रावण व बाणासुर के बीच हुई जोरदार तकरार की दर्शकों के द्वारा सराहना की गई

रावण के पात्र मनोज मुरारी व बाणासुर के पात्र रोहन सिंह बिष्ट ने अपने जानदार अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी जब सब राजाओं ने हार मान ली तो राजा जनक ने दुखी होकर कहा क्या इस धरती पर ऐसा कोई वीर नहीं बचा जो शिव धनुष तोड़ सीता संघ ब्याह रचाए इस ब्यंग पर लक्ष्मण क्रोधित हो गए लक्ष्मण ने कहा है जनक ऐसे धनुष तो हमने बचपन में कितने तोड़े है लक्ष्मण जनक संवाद देखने लायक था अंत में गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से भगवान राम ने शिव धनुष तोड़ माता सीता संग ब्याह रचाया लीला के अंत में शिव धनुष टूटने की गर्जना से महा क्रोधी ऋषि परशुराम स्वयंवर स्थल में पहुंचे और अपना क्रोध जाहिर करने लगे जिस पर लक्ष्मण क्रोधित हो उठे और लक्ष्मण और परशुराम के बीच जोरदार संवाद हुआ दोनों कलाकारों ने अपने जानदार अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी रामलीला कमेटी कर्णकरायत् के सदस्यों व कलाकारों के द्वारा रामलीला के सुंदर मंचन के लिए काफी मेहनत की गई है जिसकी दर्शकों के द्वारा सराहना की जा रही है जिसका प्रमाण रामलीला में उमडती दर्शकों की भीड़ है लीला में राम की पात्र निहारिका फर्त्याल ,लक्ष्मण की पात्र दिया फर्त्याल, सीता की पात्र समीक्षा मोनी ,विश्वामित्र के पात्र प्रकाश मुरारी, रावण के पात्र मनोज मुरारी ,बाणासुर के पात्र ,रोहन सिंह बिष्ट परशुराम के पात्र विशाल फर्त्याल ,जनक के पात्र त्रिलोचन मुरारी के द्वारा शानदार अभिनय किया गया रामलीला के आयोजन में कैलाश फर्त्याल, उमेश मुरारी, सुरेश करायत, उत्तम फर्त्याल, बिपिन गरकोटी, नरेश फर्त्याल, सोम करायत, राजेंद्र फर्त्याल ,महेश मुरारी ,त्रिलोचन मुरारी, कैलाश महरा ,राजू फर्त्याल ,रोहन बिष्ट , विशाल फर्त्याल,सूरज ,अवनीत, तनमय आदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!