उत्तराखंड

लोहाघाट:तहसील दिवस में एडीएम /एसडीएम ने सुनी जन समस्याएं फरियादी कम अधिकारी रहे ज्यादा

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

तहसील दिवस में एडीएम /एसडीएम ने सुनी जन समस्याएं फरियादी कम अधिकारी रहे ज्यादा

एसडीएम कार्यालय लोहाघाट के वन पंचायत सभागार में मंगलवार को जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तहसील दिवस का आयोजन किया गया तहसील दिवस में एडीएम चंपावत हेमंत वर्मा /एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने लोगों की समस्याओं को सुना हालांकि तहसील दिवस में फरियादी कम अधिकारी ज्यादा नजर आए कुल 9 फरियादी अपनी शिकायत लेकर तहसील दिवस में पहुंचे ग्राम प्रधान चौड़ी जितेंद्र राय ने गांव की सड़क सुधारीकरण ,ग्राम प्रधान भुमलाई भास्कर राय ने गांव में हैंडपंप लगाने, खतेरा के प्रकाश राम ने भवन के क्षतिग्रस्त होने वही सेलपेडू के पूर्व क्षेत्र पंचायत राजपाल सिंह ने पेयजल योजना व क्षतिग्रस्त टैंक को ठीक करने संबंधी समस्याओं को रखा

इसके अलावा गुमान सिंह ने चमदेवल जाख सड़क में डामरीकरण तथा राज्य आंदोलनकारी पदमा दत्त पुनेठा ने देवदार के पुराने पेड़ों से हो रहे खतरे के समाधान की समस्या को तहसील दिवस में रखा वही एडीएम व एसडीएम के द्वारा संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए तथा सभी अधिकारियों को जन समस्याओं को गंभीरता से लेने तथा उनका समाधान करने के कड़े निर्देश दिए तथा पीडब्ल्यूडी की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताते हुए 15 अगस्त तक बंद पड़ी नालियों को खोलने के निर्देश दिए गए

बैठक में 36 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे वही कम फरियादी होने पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा या तो विधानसभा क्षेत्र में समस्याएं कम है या लोगों का तहसील दिवस से विश्वास उठ चुका है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!