उत्तराखंडवाइल्ड एनिमल
लोहाघाट:बलाई में गुलदार ने गौशाला तोड़ दो बकरियों को उतारा मौत के घाट
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
बलाई में गुलदार ने गौशाला तोड़ दो बकरियों को उतारा मौत के घाट
लोहाघाट के बलाई गांव में गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है सामाजिक कार्यकर्ता पान सिंह ने बताया कल रात गुलदार गांव के निर्मल सिंह की गौशाला को तोड़कर उनकी गौशाला में घुस गया और उनकी दो बकरियों को मौत के घाट उतार दिया पान सिंह ने बताया घटना का पता जब सुबह निर्मल सिंह के परिजन गौशाला में गए तब जाकर लगा उन्होंने बताया सूचना पर वन विभाग लोहाघाट की टीम ने मौका मुवायना किया पान सिंह ने बताया गुलदार गांव के आसपास घूम रहा है
जिस कारण ग्रामीण काफी दहशत में है गुलदार के द्वारा उनके मवेशियों को अपना निशाना बनाया जा रहा है उन्होंने वन विभाग से पीड़ित ग्रामीण को मुआवजा देने तथा गुलजार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है फिलहाल गांव में खतरा बना हुआ है