राईकोट में दरवाजा तोड़ घर के अंदर घुसा मलबा बाल बाल बचा परिवार मलबे में दबी बाइक
कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने अब नुकसान करना शुरू कर दिया है आज सुबह तड़के 4:00 बजे लोहाघाट के राईकोट कुंवर गांव में हुए भूस्खलन का मलबा गारे की शक्ल में लक्ष्मण सिंह कुवर के मकान का दरवाजा तोड़ अंदर घुस गया दरवाजा टूटने की आवाज से घर के भीतर सो रहे लोग जागे और जान बचाकर बाहर की और भागे मलबा गारे की शक्ल में कमरों में भर गया जिस कारण भवन स्वामी को काफी नुकसान पहुंचा है सूचना पर ग्रामीण ग्राम प्रधान प्रदीप कुवर के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचे किसी तरह घर के अंदर मलबे
में दबे सामान को बाहर निकाला ग्राम प्रधान प्रदीप कुंवर ने बताया मलवा घुसने से ग्रामीण को काफी नुकसान पहुंचा है सूचना प्रशासन को दे दी गई है वहीं राईकोट कुंवर में नरेश तिवारी के भवन की सुरक्षा दीवार ढहने से उनके भवन को भी खतरा पैदा हो गया है मलवे में उनकी बाइक भी दब गई है तिवारी ने बताया उनके घर के भीतर पानी घुस गया है तथा गिरीश कुंवर के आंगन की दीवार ढहने से उनके भवन को खतरा हो गया है लगातार हो रही बारिश से अभी खतरा बना हुआ है