लोहाघाट:रेगड़ु में युवक को लाठी डंडों से पीट कर किया घायल/आरोपियों पर गौ वंशों से क्रूरता करने का लगाया गंभीर आरोप
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
रेगड़ु में युवक को लाठी डंडों से पीट कर किया घायल
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के रेगरु के हिचौड़ा तोक में गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा एक युवक की लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी गई जिसमें युवक घायल हो गया मारपीट में युवक को काफी चोटे आई है शनिवार को युवक को उपचार के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉ अजीम ने घायल युवक का उपचार किया डॉक्टर अजीम ने बताया युवक के आंख, मुंह व पीठ में काफी चोटे आई है वही घायल युवक नाथ राम ने बताया उन्ही के गांव के रहने वाले जगत राम उसकी दो बेटियां ,आनंद राम व गोविंद राम के द्वारा शुक्रवार की शाम को उसे बेवजह लाठी डंडों से पीटा गया
गांव के लोगों व उसके परिजनों ने किसी तरह हमलावरों से उसकी जान बचाई नाथ राम ने आरोप लगाते हुए कहा जगत राम अन्य गांव के लोगों से पैसे लेकर उनके छोड़े हुए गौवंशों को पालने की बात कह कर गांव में ले आता है और उन्हें छोड़ देता है गौ वंशों के द्वारा गांव मे ग्रामीणों की खेती को नुकसान पहुंचाया जाता है तथा कई गौवंशों को वह जंगल में बाध कर आता है जिस कारण कई गौ वंशों की मौत हो गई है नाथ राम ने बताया जब उसके द्वारा जगत राम से ऐसा न करने को कहा गया तो
जगत राम व उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट कर दी नाथ राम ने कहा वह बाराकोट चौकी में आरोपियों के खिलाफ मामले की तहरीर दे रहा है नाथ राम ने प्रशासन से गोवंशों के साथ क्रूरता करने के लिए जगत राम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है फिलहाल आरोपो में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा