उत्तराखंडभारतीय सेना

लोहाघाट:शहीद पति की स्मृति में पत्नी ने स्कूली छात्र छात्राओं को बांटी पाठ्य सामग्री

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

 

लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के चोमैल क्षेत्र के बलसों गांव के महान शहीद 9 पैरा के हवलदार जोध सिंह बिष्ट की स्मृति में उनकी पत्नी माहेश्वरी देवी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बलसों व आंगनबाड़ी केंद्र के 42 बच्चों को स्कूल बैग वह पाठय सामग्री का वितरण किया मालूम हो बलसो गांव के 9 पैरा के हवलदार जोध सिंह बिष्ट 10 जुलाई 1997 को कारगिल में हुए ऑपरेशन रक्षक में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे शहीद जोध सिंह बिष्ट की इस बहादुरी पर सेना के द्वारा शहीद जोध सिंह बिष्ट को कई मेडलो से नवाजा गया है वही विद्यालय परिवार व अभिभावकों के द्वारा शहीद बिष्ट को नमन कर उन्हें याद किया तथा उनकी पत्नी माहेश्वरी देवी को धन्यवाद दिया गया

वही बीरनारी माहेश्वरी देवी ने कहा मेरे पति ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दी है मुझे उनकी पत्नी होने पर गर्व है वही महेश्वरी देवी ने सरकार के द्वारा चलाए गए मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीदों को श्रद्धांजलि देने तथा उनके परिजनों को सम्मानित करने पर सरकार की सराहना करी


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button